लखनऊ. प्रदेश के सभी जिलों में 102 और 108 एंबुलेंस के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. कर्मचारियों ने सभी एंबुलेंस को खड़ी कर चक्का जाम कर दिया है.

बता दें कि 102 और 108 एंबुलेंस के तमाम सारे कर्मचारी नई एका नीति के तहत एजेंसी द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. अब इतने दिनों के बाद आखिर यह लोग जाएं तो कहां जाएं ऊपर से कोरोना कॉल चल रहा है. इन सभी कर्मचारियों को रोजी-रोटी का संकट दिखाई पड़ रहा है. सभी लोग सड़क पर आ गए हैं यह लोग विपरीत परिस्थितियों तथा प्रतिकूल मौसम में भी लगातार हड़ताल जारी रखे हैं. अमेठी जिले में यह धरना स्थल जिला अस्पताल के बगल खुले आसमान के नीचे तंबू लगाकर जारी है इन लोगों अपनी कुछ मांगे हैं, जिनको सरकार के द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है. वहीं पर मांगे मानने के बजाय शासन प्रशासन के द्वारा धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों को डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – यूपी में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी, संचालन पूरी तरह से ठप

प्रशासन के द्वारा पुनः दबाव बनाया जा रहा है कि बाकी बची सारी एंबुलेंस को रिलीज करते हुए चलाया जाए. लेकिन अभी बाकी एंबुलेंस यहां पर खड़ी हुई है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक हम लोगों की मांगे नहीं मानती हैं, तब तक हम लोग इसी प्रकार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे, बल्कि इससे बड़ा आंदोलन करेंगे.

Read more – 43,654 Fresh Infections Reported; 640 Fatalities Observed