आदित्य मिश्र, अमेठी. थाना रामगंज क्षेत्र स्थित त्रिसुंडी सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जवान का शव बैरक में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. साथी जवानों ने तत्काल अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सीआरपीएफ अफसरों ने जवान को फंदे से उतारकर राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बशर्म’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम! मनचलों ने ऑटो से खींचकर महिला को किया अगवा, कार में किया गैंगरेप, नेता जी ऐसे बचेंगी बेटियां ?

बता दें कि गुरुवार को जब सभी सहकर्मी मेस में भोजन के लिए गए थे, उस समय अमोल ने बैरक में फांसी लगा ली. यह देख साथी जवानों ने तत्काल अधिकारियों को सूचित किया. सूचना के बाद सीआरपीएफ के उच्चाधिकारियों ने रामगंज थाने को भी मामले की जानकारी दी. मृतक जवान की पहचान खरडे अमोल रामदास (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र राज्य के जिला बुलडाना, थाना देउल गांव राजा, गांव अलेड का निवासी था.

इसे भी पढ़ें- अपने ने बहाया अपने का खूनः बड़े भाई ने छोटे को मारी गोली, इलाज के दौरान टूटी सांसें, जानिए रिश्तों में मौत के खेल की कहानी…

अमोल वर्ष 2023 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और वर्तमान में 239 बटालियन, रामपुर में तैनात था. वह जून माह में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए त्रिसुंडी ग्रुप केंद्र आया था. डीआईजी की तहरीर पर रामगंज पुलिस ने आत्महत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्राथमिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.