आदित्य मिश्र, अमेठी. बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो फ्यूल का नियम लागू होने जा रहा है. नियम का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए अमेठी एआरटीओ देर रात सड़क पर उतरे और पेट्रोल पंपों पर जाकर आदेश का पालन करने का सख्त निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने यातायात पुलिस के साथ पैदल मार्च कर लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की. परिवहन विभाग द्वारा पूरे जिले में लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- LOVE, LUST, SEX और धोखाः युवक ने 2 बच्चों की मां को प्यार के जाल में फांसा, कई बार बनाए शारीरिक संबंध, फिर…

दरअसल, अमेठी में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रसाशन ने कड़ाई शुरू कर दी है. 26 जनवरी से जिले में नो हेलमेट, नो फ्यूल का नियम लागू होगा. इसके लिए सभी पेट्रोल पम्पों पर नो हेलमेट, नो फ्यूल का पोस्टर लगाया जा रहा है. अमेठी एआरटीओ सर्वेश सिंह देर रात सड़क पर उतरे और जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित सब्जीमंडी तिराहे से एसपी आफिस तक पैदल मार्च कर लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- ‘कुंभ में लगी आग ट्रेलर था, पिक्चर अभी बाकी है,’ ABVP के कार्यालय में मिला धमकी भरा पत्र, RSS और BJP को दी ये चेतावनी

इसके अलावा लाउड स्पीकर के माध्यम से भी लोगों को यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है. एआरटीओ ने पेट्रोल पम्पों पर जाकर गाड़ियों में पेट्रोल भरवा रहे वाहन चालकों से भी अपील की कि वो वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करें. एआरटीओ ने सभी पेट्रोल पंप कर्मचारियों को भी नियमों का पालन करने के लिए सख्त हिदायत भी दी.