अर्से तक अमेठी से सांसद रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब जिले के लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हर घर को सैनिटाइज कराएंगे.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने मंगलवार को बताया कि अमेठी के लोगों को किसी भी तरह की मेडिकल समस्या न होने पाए, इसके लिए राहुल गांधी क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज कराएंगे.
सिंघल ने बताया कि इसके लिए 10 हजार लीटर सैनीटाईजर जल्द ही अमेठी भेजा जाएगा और सैनिटाइजेशन कार्य के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि राहुल इससे पहले 21 मई को पांच ऑक्सीजन सांद्रक और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भेज चुके हैं वहीं आज 15 सांद्रक भेजे हैं.
गौरतलब है कि यहां से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. राहुल अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी.
बरकरार रखा है नाता
#SoniaGandhi को धृतराष्ट्र बताने पर कांग्रेस का @ChouhanShivraj पर पलटवार, कहा- स्वयंभू विश्वगुरु से यह पूछने की हिम्मत है आपकी #ViralNews #News #India #Polit9cs #Politician @INCIndia @INCMP @BJP4India @BJP4MP @OfficeOfKNath @priyankagandhi @RahulGandhi https://t.co/sDiAz5elRn
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 25, 2021
अमेठी से चुनाव हारने के बाद भी गांधी परिवार यहां से अपना ताल्लुक बनाए रखे है. चुनाव हारने के महज 3 महीने बाद ही राहुल गांधी यहां आए थे. वहीं प्रियंका और सोनिया भी अमेठी आ चुकी हैं. पिछले वर्ष भी भेजी थी सामग्री पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान राहुल गांधी ने मास्क सेनीटाइजर वितरण के साथ ही राशन भी भिजवाया था. पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैनिटाइजर व राशन का वितरण किया था.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें