Amethi Roadways Bus Viral Video : प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ यूपी रोडवेज (UPSRTC) बसों को हाईटेक बनाने में लगे हुए हैं. इसके लिए कई अहम ठोस कदम भी उठाए जा रहे हैं, लेकिन रोडवेज बसों का कैसा है… इसकी बानगी अमेठी जिले में देखने को मिली. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अमेठी बस स्टैंड के अंदर रोडवेज बस को यात्री धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ”हां भईया धक्का लगाओ चलना है जिसको! जल्दी आइए! धक्का लगाइए…” अमेठी रोडवेज स्टैंड पर UPSRTC का एक कंडक्टर यह चीख रहा है, मानो जैसे अपने गंतव्य के लिए यात्री बुला रहा हो.”

यूपी कांग्रेस ने आगे लिखा, ”परिवहन मंत्री जी सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपये निगल गए हैं लेकिन बसों की हालत ठीक कराने के नाम पर सांस तक नहीं ले रहे हैं. ऐसे कब तक चलेगा मंत्री जी? अच्छा यही बता दीजिये कि मुख्यमंत्री जी को कितना कट जा रहा है? वैसे पब्लिक यह धक्कामार सुविधा देने के लिए आपकी शुक्रगुजार रहेगी.” हालांकि Lalluram.com इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें: बाप रे! मोबाइल की ऐसी लत… मां ने फोन चलाने से किया मना तो गुस्साई बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, मंजर देख परिजनों के उड़े होश