
आदित्य मिश्र, अमेठी. समाजवादी पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर पीडीए अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करने की कवायद में जुटी हुई है. पार्टी के जिला स्तरीय नेताओं के अलावा बड़े नेता भी गांव-गांव जाकर पीडीए को मजबूत करने में जुटे हुए हैं, लेकिन अमेठी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. 2022 में सपा ने जिले की दो मजबूत सीटों जिला मुख्यालय गौरीगंज और अमेठी पर कब्जा किया था, लेकिन अब उन्हीं के विधायकों ने पीडीए के कार्यक्रमों से दूरी बना ली है.
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर के दहशत का अंतः पुलिस ने 1 लाख के इनामी Gangster को किया ढेर, हत्या, लूट और डकैती की कई वारदातों को दे चुका था अंजाम
गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह पहले ही सपा से दूरी बनाकर पूरी तरह से भगवामय हो गए हैं तो अमेठी विधायक महाराजी प्रजापति का सपा के बड़े कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. शनिवार को अमेठी विधानसभा के घटकौर गांव में समाजवादी पार्टी की जनसभा हुई थी. जिसको संबोधित करने सपा के प्रदेश अद्यक्ष श्यामलाल पाल पहुंचे थे, लेकिन स्थानीय विधायक महाराजी प्रजापति पीडीए की इस जनसभा में नहीं पहुंची. जिसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. कार्यक्रम में सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह पर जमकर हमला बोला था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 7 फरवरी को आरएसएस के संघ कार्यालय का भूमिपूजन भी था. जिसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह भाजपा के सभी विधायकों के साथ बैठे नजर आए थे.
इसे भी पढ़ें- गुरू…UP पुलिस को हल्के में मत लेना! गौ-तस्कर ने पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग, फिर खाकी ने उसका जो हश्र किया…
दरअसल शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल अमेठी में पीडीए की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक महाराजी प्रजापति के अलावा गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह भी नहीं पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन में सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादन ने राकेश प्रताप सिंह को 3 बार विधायक बनाया. इस बार अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि इस बार गद्दार विधायकों का टिकट कटेगा और मैं देखता हूं ये कैसे विधायक बनते हैं. फिलहाल जयसिंह प्रताप यादव का ये बयान जिले में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें