अमरोहा. जिले में रफ्तार का कहर बरपा है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 लोगों को ठोकर मार दी. हादसे में मां-बाप और बेटे की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को पकड़ लिया. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जनता कराह रही, लगता है पूरी सरकार मठ में विश्राम करने गई… बाढ़ को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार को दिखाया आइना, लगाए कई गंभीर आरोप

बता दें कि घटना हसनपुर-रहरा मार्ग पर भावली मोड़ के पास उस वक्त घटी, जब तीन बाइक सवार हसनपुर से अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बाइक सवार दूर जा गिरे. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने तीनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- क्या सोचा था कांड करके बच जाओगे! 4 साल पहले ससुरालवालों ने महिला की जलाकर की थी हत्या, अब कोर्ट ने 3 को सुनाई उम्रकैद की सजा

वहीं परिजन तीनों को मेरठ ले जा ही रहे थे कि रास्ते में तीनों की सांसें उखड़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया. कार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं हादसे में मरने वालों की पहचान पूरन सिंह (50), पत्नी पानकोर (45) और बेटा रवि (22) के रूप में हुई है.