अमरोहा. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ने 2 दरोगा सहित 8 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है. सभी पुलिसकर्मी लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे थे. वहीं एसपी ने 126 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है.
एसपी की मानें तो अमरोहा नगर कोतवाली में पदस्थ दरोगा परविंदर मलिक बीमारी के चलते छुट्टी लेकर गए थे और लंबे समय से ड्यूटी से गायब भी चल रहे थे. वहीं महिला उप निरीक्षक विजेता तोमर, हेड कांस्टेबल नीरज, संदीप, कांस्टेबल विनोद कुमार, आदित्य पुंडीर, विजय और अखिलेश भी ड्यूटी से गायब चल रहे थे. जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बंटवारे में बहू को नहीं मिला किचन, घर में होती थी कलह, रिटायर्ड फौजी ने जड़ से खत्म कर दिया विवाद, उतार दिया मौत के घाट
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर ढिलाई बरतने और मनमानी करने का आरोप है. इसमें अधिकतर पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो जानबूझकर ड्यूटी से गायब चल रहे थे. जिले में अलग-अलग थानों में तैनात 126 पुलिसकर्मियों का सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने स्थानांतरण कर दिया है. थानों के कार्यों में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिहाज से इनका कार्यक्षेत्र बदला गया है.
इसे भी पढ़ें- IPS नचिकेता झा बने सचिव होम, लोकभवन में बैठेंगे अफसर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें