सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बीती रात हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही जवान के घर में मातम पसर गया।

READ MORE : लखनऊ में भीषण सड़क हादसा : अज्ञात वाहन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, एक महिला की हुई मौत

पुलिस ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के मिलिट्री कंपाउंड के सामने देर रात सड़क दुर्घटना में मिर्जापुर-रीवा नेशनल हाईवे पर बुलेट सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। अज्ञात वाहन ने बुलेट सवार जवान को टक्कर मारी थी। जिसके कारण डिवाइडर से टकराकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

READ MORE : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, बिहार पुलिस के तीन जवानों समेत 7 घायल

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर भेजा। जहां इलाज के दौरान घायल जवान की मौत हो गई। जवान सर्वेस प्रसाद द्विवेदी सोनभद्र जिले के परासी गांव का रहने वाला था।

READ MORE : ‘लोगों को यह अक्ल ही नहीं…’, MVA छोड़ने वाले बयान पर रामगोपाल यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले- कुछ बातें ऐसी होती है जिनको कहा नहीं जाता

परिजनों ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ में मुख्य आरक्षी के पद पर चकिया, चंदौली में नियुक्त था। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं हाइवे पर लगातार बढ़ते हादसों को लेकर लोगों ने चिंता जताई हैं। हादसों के रोकथाम के लिए संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।