रामपुर. सड़क नहीं बनने से आक्रोशित लोगों ने मंत्री के काफिले को रोक लिया. लोगों ने मंत्री को गाड़ी से नीचे उतारकर कीचड़ पर चलवाया. इस घटना की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है. यह मामला उत्तर प्रदेश का है. जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख को शनिवार को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.

रामपुर के बिलासपुर में बदहाल सड़क के कारण नाराज लोगों ने औलख के काफिले को न सिर्फ जबरन रुकवाया बल्कि उन्हें कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलने को मजबूर किया. वे शीघ्र सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. शनिवार दोपहर राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ सीएचसी में ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट के उद्घाटन के लिए जा रहे थे. इसी बीच वर्षों से सड़क की बदहाली झेल रहे मोहल्ला सिंह कॉलोनी के नाराज लोगों ने राज्यमंत्री के काफिले को रास्ते में रोक लिया. वे राज्यमंत्री और जिलाधिकारी को खस्ताहाल सड़क दिखाकर पालिका की लापरवाही पर नाराजगी जताने लगे.

इसे भी पढ़ें – पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी का विरोध, बिहार के आईपीएस ने CM योगी को पत्र लिखकर कहा- चुल्लू भर गंगा जल में डूब मरे

मोहल्ले के लोगों का आरोप था कि कई वर्षों से सड़क के निर्माण के लिए पालिका और अन्य अफसरों से अनुरोध किया गया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. इससे बारिश के दिनों में सड़क में कीचड़ होने से लोगों को बहुत परेशानी होती है. शनिवार को भी सवेरे बारिश हुई थी लेकिन मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए अफसरों ने लापरवाही छिपाने के लिए पालिका ने गड्ढों को मिट्टी से पाट दिया, लेकिन इससे राहत मिलने के बजाय पूरे रास्ते पर कीचड़ हो गई. लोगों की नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने अपनी परेशानी से मंत्री औलख को अवगत कराने के लिए उन्हें कार से उतार लिया और उन्हें कुछ दूर तक कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चलने को मजबूर किया.

Read more – Covid Cases Cross 40,000 Mark for 3rd Consecutive Day; Kerala on High Alert