मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, लेकिन उनके आने से पहले ही क्षेत्र के किसानों ने जनसभा स्थल के पास बड़ी संख्या में गाय बैल और सांड को छोड़ दिया था. किसानों का कहना है कि ‘सीएम को भी पता चलना चाहिए कि गाय, सांड से हमे कितनी समस्याएं होती हैं.’ किसान गोवंश को गांव से हांककर जनसभा स्थल तक ले आए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा में रैली करने पहुंचे. यहां किसानों ने रैली से 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय बैल और सांड को छोड़ दिया. जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस वालों ने बांस-बल्ली लगा कर आवारा जानवरों को रैली में आने से रोका. बता दें कि बाराबंकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली करीब डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई. यहां उन्हें 4:00 बजे पहुंचना था. सीएम योगी ने आवारा जानवरों की समस्या का अपने भाषण में भी जिक्र किया.
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : चौथे चरण का मतदान शुरू, दांव पर कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा
उन्होंने कहा कि ‘यूपी में जब भाजपा की सरकार बनी तो पहला फैसला किसानों के लिए तो दूसरा निर्णय बेटियों की सुरक्षा था. हमने फैसला किया था कि गोवंश को बूचड़खाना में कटने नहीं देंगे तो किसानों की फसलें भी नाश्ता नहीं होने देंगे. इनके लिए जगह-जगह गौशाला है बनवाई. आगे और भी बड़े फैसले किसानों के हित में लिए जाएंगे.
योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बाराबंकी की कुर्सी विधानसभा में रैली करने पहुंचे. यहां गुस्साए किसानों ने रैली से 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय बैल और सांड को छोड़ दिया. जिससे यहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस वालों ने बांस-बल्ली लगा कर आवारा जानवरों को रैली में आने से रोका. pic.twitter.com/cMbZtKiCWR
— Ganpat Sahu (@GanapatGautam) February 23, 2022
बता दें कि इस समय प्रदेश में आवारा छुट्टा जानवर बड़ी परेशानी का सबब हैं. इसके चलते सड़कों पर जगह-जगह आवारा छुट्टे जानवरों का झुंड देखने को मिलता है. सबसे ज्यादा इन जानवरों से किसान परेशान हैं. ये बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें लगातार बर्बाद कर रहे हैं. किसानों ने दर्जनों आवारा छुट्टे जानवर खदेड़ कर जनसभा स्थल पर पहुंचा दिए हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. किसानों के विरोध का ये तरीका एकदम अलग है.
Read also – Stalin’s Big Win Today; Crucial Regions Whipped from Rivals
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक