उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. यूपी के जनपद कानपुर देहात में शनिवार को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन द्वारा विकास भवन कार्यालय पर उपस्थित होकर एक सामूहिक मीटिंग का आयोजन किया गया. इस मीटिंग में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायतों की तैनाती के संबंध में जिस तरह से एक ग्राम सभा से दूर-दूर तैनात कर दूसरी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिव को नियुक्त किया गया है. जिसके चलते उनको काम करने में असुविधा हो रही है.

वहीं शासन द्वारा निर्धारित विकास कार्यों को वह सही से नहीं करवा पा रहे हैं. इस बाबत शनिवार को विकास भवन स्थित गेट पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और अमित कुमार पांडे जिला अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन द्वारा संगठन के तमाम कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर बारी-बारी से अपनी बात रखी. जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से अपनी समस्या को सूचित करवाया है. जिसके बाद मीटिंग में आगे की समस्या का समाधान ना होने पर आंदोलन की रणनीति तय की. साथ ही उच्च प्रांतीय पदाधिकारियों के आदेशों का भी हवाला दिया गया.

वहीं मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र कुमार पांडे जिला अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन के प्रस्ताव संख्या निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा ग्राम सचिवों को बराबर ग्राम पंचायत आवंटित की जाए और तैनाती निकटवर्ती ग्राम पंचायतों में की जाए जिससे ग्राम पंचायतों में कार्य कुशलता पूर्वक सुचारु रुप से संपादित किया जा सके ग्राम पंचायतों का विभाजन में आबादी के अनुसार किया गया है. ग्राम सचिवों को एक कलेक्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कर दिया जाएगा. एक से अधिक देने पर यह ध्यान रखा जाएगा कि भौतिक रूप से साथ लगे क्लस्टर का चार्ज दिया जाए निर्देश समय समय पर शासन को दिए गए हैं. जनपद में ग्राम वही उनकी मांगे शासनादेश के निकट के अनुसार तैनाती की जाए, जिसमें कार्य को कुशलता पूर्वक किए जा सकें.