लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी कृष्णा पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (के) संकट का सामना कर रही है. हाल के विधानसभा चुनावों में सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल के पति पंकज पटेल ने पार्टी और महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है.

सूत्रों ने कहा कि पंकज पटेल ने अपनी सास और पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल के साथ मतभेदों के बाद इस्तीफा दे दिया था. यह पहली बार नहीं है जब अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय डॉ सोनेलाल पटेल के परिवार में संकट आया हो. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां और बहन पल्लवी पटेल के साथ मतभेदों के बाद अपना दल (एस) का गठन किया था, जबकि उनकी मां ने अपना दल (के) का नेतृत्व किया है. पिछले साल तीसरी बहन अमन पटेल ने पल्लवी पटेल पर उनके पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था और इस संबंध में उत्तर प्रदेश के डीजीपी को एक पत्र भी लिखा था.

इसे भी पढ़ें – फीस न देने पर स्कूल में बच्चों को बनाया बंधक, अभिभावकों में भारी आक्रोश