लखनऊ. तीनों कृषि कानून को रद्द करने के प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी भी दे दी है और शीतकालीन सत्र में अमलीजामा भी पहना दिया जाएगा. ऐसे में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान शहीद हुई किसान परिवारों को 25-25 लाख रुपए देने का वादा किया है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है. हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTIONS : सपा के साथ अपना दल (कमेरावादी) का हुआ गठबंधन, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पुष्टि

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक एक साल से ज्यादा चले किसान आंदोलन के दौरान करीब 700 किसान शहीद हो चुके हैं. मोर्चा ने मृतक किसानों के परिवारों के मुआवजे और पुनर्वास की व्यवस्था की मांग की है. शहीद किसानों की स्मृति में एक शहीद स्मारक बनाने के लिए सिंधू बॉर्डर पर जमीन की व्‍यवस्‍था की भी बात की है.