लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बढ़ा हुआ मानदेय जल्द दिया जाए. उन्होंने बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिया है. माना जा रहा है कि औसतन एक हजार रुपए मासिक बढ़ाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में हमारी आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है. वास्तव में वे हमारे स्वास्थ्य, सुरक्षा व परिवार कल्याण कार्यक्रमों की रीढ़ हैं. राज्य सरकार ने इन कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में तेजी के साथ काम किए जाएं. यूपी की फिल्म सिटी देश और दुनिया के फिल्मकारों और कलाकारों की पहली पसंद बनेगी.