लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने चौक में 1710 करोड़ की 180 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं भाषण देने के लिए नहीं आया हूं. मैं बस लखनऊ पर बात करना चाहता हूं. देश का नंबर वन कैसे बने लखनऊ बस यही बात करना चाहता हूं. अगर योगी नहीं होते तो इतना सब एक साथ संभव नहीं था.

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं एयरपोर्ट से चला तो मैंने बहुत से होर्डिंग देखी. लखनऊ में पोस्टर में अटलजी का चित्र गायब मिला, अटलजी का चित्र जरूर लगा होना चाहिए. दो दिन पहले तमिलनाडु में योगी के कामकाज की तारीफ सुनकर दिल गदगद हो गया. आज हिंदुस्तान में 90 फीसद परिवार केंद्र की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. यातायात की दृष्टि से सबसे बेहतर हो यही हमारा सपना है. लोगों के आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो.

इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले पोस्टरों में शहर को बताया सुंदर, गंदगी को छिपाने लगाया कपड़े का पर्दा

वहीं मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षा मंत्री जी के नेतृत्व में 1700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोककर्ण हुआ है. इसमें से शिलान्यास 396 करोड़ का हुआ. बाकी 1313 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया गया है. यह बदलता लखनऊ है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था है. कभी अराजकता और गुंडागर्दी का शिकार रहा, हर तीसरे दिन दंगा होता था.

Read more – 30,941 Infections Logged; Third Wave Alert Sounded