प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के करीबी और उनके कार्यों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार अधिवक्ता विजय मिश्रा की अपील आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी।विजय मिश्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके अपनी माता के अंतिम संस्कार में भाग लेने की मांग की थी। आज छुट्टी के दिन विशेष बेंच इस मामले को सुनने के लिए बैठी। दोनों तरफ के अरगुमेंट के बाद न्यायमूर्ति संजय सिंह ने याचिका खारिज कर दी।
अधिवक्ता विजय मिश्र की याचिका खारिज
विजय मिश्रा ने अपने अधिवक्ता मंजू सिंह के जरिए यह विशेष अपील दाखिल करके जेल से रिहा किए जाने की मांग की थी। जिससे वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में भाग ले सके। सरकार की ओर से प्रतिवाद करते गवर्नमेंट एडवोकेट ए के संड ने पुलिस की वह आख्या प्रस्तुत की जिसके तहत विजय मिश्रा की माता का अंतिम संस्कार गत दिवस कर दिया गया ।
READ MORE : UP Police Transfer : यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक उपनिरीक्षक सहित 44 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखें लिस्ट
साथ ही परिवार में उनके भाई वह अन्य लोग मौजूद हैं। दोनों तरफ की दलीलें सुनने के बाद न्यायमूर्ति संजय सिंह ने अपील खारिज कर दी। विजय मिश्रा वर्तमान में इटावा जेल में बंद है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें