लखनऊ. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में मंत्री एक अभ्यर्थी के साथ अभद्रता के साथ बात कर रहे है. मंत्री ने अभ्यर्थी को डांटते हुए बदतमीज कह डाला.

ऑडियो में साफ सूना जा सकता है कि मंत्री 69 हजार शिक्षक भर्ती के एक अभ्यर्थी से फोन पर बात करते वक्त किस प्रकार अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं. एक अभ्यर्थी अपनी समस्या बताने के लिए मंत्री को फोन किया था, लेकिन मंत्री ने जैसे भर्ती का नाम सुना वैसे ही नाराज हुए. समाधान की जगह नंबर बंद करने की बात कह कर युवक को अभद्रता के साथ डांट रहे हैं. मंत्री ने गरीब अभ्यर्थी को ‘बदतमीज’ कह कर जमकर डांटा. मंत्री ने कहा, वाट्सएप बंद किया अब नंबर भी बंद करूंगा.

https://youtu.be/xkfAe5Etu3k

इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री के भाई बने असिस्‍टेंट प्रोफेसर, EWS सर्टिफिकेट की जांच की मांग

बता दें कि सतीश द्विवेदी यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री हैं. सतीश द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने अपने भाई को गरीब सवर्ण कोटे से सिद्धार्थनगर विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी दिलाई है. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो 2 महीने पहले का है.

https://www.youtube.com/watch?v=_qj6VJMGEa4

Read more – Bollywood: Veteran Music Composer Vijay Patil of RamLaxman Duo Dies at 78