औरैया. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन से कटकर गर्भवती महिला और उसके 5 साल के बेटे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- फिर सिस्टम होगा हैंग! यूट्यूबर एल्विश यादव और सिंगर फाजिलपुरिया की बढ़ेंगी मुश्किलें, ED ने PMLA कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
बता दें कि पूजा नाम की महिला अपने 5 साल के बेटे के साथ पति के फल की दुकान खाना देने के लिए गई थी. इस दौरान उसने बेटे के इलाज के लिए पैसे मांगे. पैसा लेने के बाद पूजा अपने बेटे दीपक को लेकर रेलवे लाइन पार कर डॉक्टर के पास पहुंची. डॉक्टर के पास से पूजा रेलवे लाइन पार कर लौट ही रही थी कि अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गई. हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- गजब का विकास है! खंडहर में तब्दील हुआ कृषि विभाग का भवन, अपनी बेबसी पर बहा रहा आंसू, जीर्णोद्धार होगा या जर्जर ही रहेगा?
घटना की जानकारी मिलते ही पति मौके पर पहुंचा. वहीं जीआरपी भी मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर ससुराल वालों का कहना है कि अनिल और पूजा की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. दोनों ने लवमैरिज की थी. पूजा के बेटा पहले पति से था. वहीं पूजा के घरवाले शादी से नाखुश थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें