अयोध्या. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मामले की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दिया तो कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- हादसा, चीखें और खौफनाक मंजरः 3 स्कूटी सवार युवकों को अज्ञात ट्रक ने मारी ठोकर, 2 की उखड़ी सांसें
बता दें कि घटना कोतवाली अयोध्या के देवकाली बाईपास और बीकापुर के जलालपुर माफी के पास घटी है. जीजा और साला बाइक से गोरखपुर में विभागीय बैठक में शामिल होने बाइक से ही गए थे. जहां से दोनों लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों खड़ी बस से पीछे से जा टकराए. घटना के बाद राहगीरों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी लोगों ने तत्काल पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- जेल जाएंगे अनिरुद्धाचार्य? कथावाचक पर भड़कीं महिला आयोग की अध्यक्ष, माफी और कार्रवाई को लेकर बबीता चौहान ने कही ये बात…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान लखनऊ के आलमबाग निवासी शंकर (30) और रोहित निषाद (27) के रूप में हुई है. जीजा शंकर सचिवालय में तैनात था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक