अयोध्या. सीएम योगी आदित्यनाथ रामनगरी में पहुंचकर राम-सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने भगवान राम-सीता पर पुष्प वर्षा की. साथ ही सीएम योगी ने प्रभु श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया. सीएम योगी ने मंत्रियों संग भगवान राम का रथ भी खींचा.

इसे भी पढ़ें- ‘क्या कसूर था पापा मेरा’…कलयुगी पिता ने 17 दिन की बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर लाश लेकर पहुंचा थाने, कत्ल की वजह कर देगी हैरान

बता दें कि अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. CM योगी ने प्रभु राम-सीता और लक्ष्मण के स्वरुप का स्वागत किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ये दीपोत्सव ऐतिहासिक है.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ की डर्टी पिक्चर: पहले की दोस्ती, फिर जीता दिल और बनाया शारीरिक संबंध, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, उसके बाद…

25 लाख से ज्यादा दीये जलाए जाएंगे

दीपोत्सव 2024 पर आज भगवान श्रीराम की नगरी 25 लाख से ज्यादा दीयों से जगमग होने वाली है. इस बार की दीपोत्सव कई मायनों में विशेष है. सबसे बड़ी वजह तो यही है कि इस बार का दीपोत्सव रामलला की उपस्थिति में मनाया जाएगा. ऐसे में सरकार एक बार फिर त्रेता युग जैसा माहौल बनाना चाहती है. साथ ही कई खास आयोजन भी उत्सव में हो रहे हैं. लिहाजा इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक होने वाला है.