अयोध्या. भूटान के प्रधानमंत्री के बाद अब मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामनगरी अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 12 सितंबर यानी आज अयोध्या पहुंचेंगे. वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- UP वालों जरा सावधान रहना! कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए कहां-कहां बरसेंगे इंद्रदेव…

बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार यानी आज अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे. अयोध्या में उनके स्वागत के लिए प्रशासनिक स्तर पर भव्य तैयारियां की जा रही हैं. प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री राम गुलाम के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- मिशन 2027 की तैयारी में जुटी सपा: अखिलेश बोले- BJP चुनाव में धांधली करेगी, प्रत्येक कार्यकर्ता को सतर्क रहना होगा

रामनगरी की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान

जनवरी 2024 में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरा मौका है, जब कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष अयोध्या पहुंचेगा. इससे पहले 5 सितंबर को भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी अयोध्या में रामलला के दर्शन किए थे. एक ही महीने में दो विदेशी नेताओं का अयोध्या आगमन, रामनगरी की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान और सांस्कृतिक महत्ता को दर्शाता है.