अयोध्या. श्रीराम मंदिर में रामलला की प्रतिष्ठा के बाद अब मंदिर में श्रीराम दरबार की प्रतिष्ठा की जानी है. मंदिर में जल्दी ही रामदरबार का भी दर्शन होगा. 22 जनवरी 2025 को श्रीराम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुतबिक दिसंबर तक सप्तमंडपम के सभी मंदिर और मूर्तियों के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.
श्री राम जन्भूमि परिसर में राम मंदिर समेत 18 मंदिरों का निर्माण हो रहा है. राम मंदिर के प्रथम स्थल का काम लगभग पूरा हो चुका है और द्वितीय तल पर निर्माण चल रहा है. ट्रस्ट की ओर से इस तिथि पर वार्षिकोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता से करने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें : अब हवा से कर सकेंगे राम मंदिर के दर्शन : शुरु होने वाली है हवाई यात्रा, 40% के डिस्काउंट के साथ मिलेगी ये सुवधाएं, जानिए पूरी डिटेल्स
शिखर का भी शुरु
शिखर निर्माण का काम शुरु हो गया है. जिसमें नक्काशी आदि के लिए विशेष कारीगरों को बुलाया जा रहा है. सितंबर के पहले सप्ताह में ये कारीगर अयोध्या पहुंच जाएंगे. शिखर समेत राम मंदिर की कुल ऊंचाई 161 फीट होगी. राम मंदिर के प्रथम तल का काम पूरा हो चुका है. जबकि दूसरे तल के स्तंभ भी 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गए हैं. दूसरे तल की कुल ऊंचाई 19.5 फीट की होगी. इसी के साथ शिखर निर्माण की भी प्रक्रिया शुरु हो गई है. शिखर निर्माण में राजस्थान के वंशी पहाड़पुर के 60 हजार घनफीट पत्थरों का इस्तेमाल किया जाना है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक