अयोध्या. जिले में बीती रात रफ्तार का कहर बरपा है. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. घटना इतनी भयानक थी कि कार सवार 2 किशोरों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- हाइवे, हादसा और हाहाकारः कार और बस के बीच जोरदार भिड़ंत, मां-बेटे समेत 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

बता दें घटना कैंट कोतवाली क्षेत्र के राजकीय उद्यान गुप्तार घाट के पास उस वक्त घटी, जब तीन किशोर कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने 2 को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत से सामनाः चलती स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, मची चीख-पुकार, जानिए फिर कार सवार लोगों का क्या हुआ…

वहीं घायल को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया है. मृतकों की पहचान अक्षय (15) और फागुनी (17) और घायल की पहचान हर्ष नारायण अग्रहरि (18) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में हादसे की वजह कार के तेज रफ्तार होने को बताया जा रहा है.