लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया. सीएम योगी ने यह कार्यक्रम दिवंगत दिग्गज नेता कल्याण सिंह को समर्पित कर कहा कि कल्याण सिंह पिछड़े वर्ग के बड़े नेता थे. बाबूजी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित किया. बाबूजी के अंतिम संस्कार ब्रह्मभोज में मुझे जाने का अवसर मिला, लोकनेता कैसा होता है तो ये बाबूजी के लिए उमड़े जनसैलाब से पता चलता है.

सीएम योगी ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई की भी चर्चा होती है. कल 9 मेडिकल कॉलेज में से एक उनके नाम पर भी हुआ, ये राजू भइया के कहने पर ही हुआ. एटा में कोई मेडिकल कॉलेज कोई सोच नहीं सकता था, ये बाबूजी का सपना था. हमने प्रदेश में 3 पीएसी महिला बटालियन में से एक बदायूं की महिला पीएसी बटालियन का नाम अवंतीबाई के ही नाम पर किया. कल्याण सिंह अपने परिवार के लिए नहीं देश और धर्म के लिए जिए थे, उनके नाम पर कैंसर अस्प्ताल का नामकरण हुआ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलंदशहर के मेडिकल कॉलेज का नाम भी कल्याण सिंह के नाम पर किया जाएगा. देश-धर्म के लिए जीने वालों के लिए यही कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर होता है. दलीय मानसिकता से ऊपर हम काम करते है, लेकिन जब कोई आपराधिक प्रवित्ति के लोग काम करते हैं तो वो सामाजिक तानेबाने को छिन्न भिन्न करते हैं.