बदायूं. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां लोगों से सवार लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों में 6 लोग गंभीर घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी पर पहुंचाया. गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद बहुत बड़े नेता हैं, हम तो… हमलावर शिवम के पिता का बड़ा बयान, FIR न करवाने का किया दावा, पूर्व मंत्री के खिलाफ कहीं ‘सियासी’ साजिश तो नहीं ?

बता दें कि घटना सहसवान कोतवाली क्षेत्र में बदायूं-मेरठ हाइवे पर उस वक्त घटी, जब कुछ लोग एक लोडर में सवार होकर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कछला गंगा घाट जा रहे थे. इसी दौरान लोगों से सवार लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया. लोडर के पलटते ही लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसा होता देख मौके पर आसापस के लोग पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- भाजपा संरक्षित गुंडे और माफिया… स्वामी प्रसाद ने खुद पर हुए हमले को लेकर सरकार को घेरा, लगाए बेहद ही गंभीर आरोप

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया. जहां 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान धर्मवीर, वीरेंद्र, मुन्ना, किशन, महिपाल,रज्जन, शिशुपाल, सुरेश, राजकुमार और मेघसिंह के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं हो पाया कि आखिर लोडर कैसे पलटा.