बदायूं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले में बार-बालाओं के अश्लील डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बहुत से लोग नजर आ रहे हैं. वीडियो में 2 पुलिसकर्मी भी डांस देखते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- कातिल ‘प्रिया’ की खूनी प्रेमकहानीः पहले की लवमैरिज, फिर गैरमर्द से लड़ा बैठी इश्क, नए के लिए पुराने प्यार को दी मौत, अब 4 साल बाद…

बता दें कि पूरा मामला बदायूं बिसौली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड का है. जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मेला लगता है, जो 15 दिन तक चलता है. मेले में लीलामंचन के नाम पर बार-बालाओं से अश्लील डांस कराया गया. जिसे किसी ने रिकार्ड कर लिया और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- पति, पत्नी और मौत का खेलः महिला ने बेटी के साथ मिलकर हसबेंड को सुलाई मौत की नींद, खूनी वारदात जानकर दहल उठेगा दिल

वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी डांस देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज किया. पूरा मामला न सिर्फ सिस्टम की नाकामी को उजागर कर रहा है, बल्कि सवाल भी खड़े कर रहा है कि प्रशासन के नाक के नीचे ऐसे अश्लीलता कैसे परोसी गई? इसके पीछे कहीं सिस्टम के जिम्मेदार अधिकारी भी शामिल तो नहीं?

देखें वीडियो-