बदायूं. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पानी से भरी खंती में जा पलटी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे में बस सवार एक महिला यात्री की मौत हो गई. वहीं 12 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- काली गाड़ी से ‘काला कारनामा’: बिना नंबर प्लेट की थार से बड़ी मात्रा में गोमांस बरामद, जानिए खाकी को कैसे लगी पूरे खेल की भनक…
बता दें कि घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र में डहरपुर गांव के पास उस वक्त घटी, जब एक निजी बस यात्रियों को लेकर दातागंज से बदायूं की ओर जा रही थी. इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे सड़क किनारे पानी भरे खंती में समा गई. घटना के बाद यात्रियों की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला. उसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- ‘मरने दो इसे यहां’… महिला ने छत से लगाई छलांग, अस्पताल ले जाने के बजाय पति ने जमकर पीटा, क्रूरता का VIDEOO देख खौल उठेगा खून
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं हादसे की भी जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें