बागपत. जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक परिवार के 4 बच्चे पैकेट वाला दूध पीने से बीमार पड़ गए. हालत बिगड़ता देख परिजनों ने तत्काल चारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 2 साल की बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के बीच कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूध का सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- नदी निगल गई जिंदगीः शारदा नदी में 20 लोगों से सवार नाव पलटी, फिर जो हुआ मच गई चीख-पुकार

बता दें कि पूरा मामला सुल्तानपुर हटाना गांव का है. जहां रहने वाले राहुल नामक व्यक्ति के घर के चार बच्चों को दुकान से खरीदकर पैकेट वाला दूध पिलाया गया. दूध पीने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टियां होने लगी और उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजनों ने घबराकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान 2 साल की दीपांशी ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- बहन जी से मैं हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं मुझे माफ कर दें, आगे कभी भी गलती नहीं करूंगा… आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से मांगी माफी

वहीं 3 बच्चे राधे, प्रियंशी और एक अन्य की तबियत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज जारी है. दो की हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. दीपांशी की मौत के बाद परिवार के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. परिजनों ने दुकानदार और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस दूध का सैंपल लेकर आगे की जांच में जुट गई है. सैंपल आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.