बागपत. हत्या की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां अवैध संबंध के कारण पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद थाने पहुंच गया. जहां उसने कत्ल की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- ऐसी लापरवाही कैसे कर सकते हैं डॉक्टर! ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में उठा दर्द, 2 साल बाद जो पता चला जानकर रह गई हक्का-बक्का

बता दें कि पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बाहरी कॉलोनी के खालिद ने 18 साल पहले आसमा से लव मैरिज की थी. दोनों के 7 बच्चे भी हुए. वहीं आसमा का पड़ोस के रहने वाले एक युवक के साथ अवैध संबंध बन गए. खालिद ने अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उसने पत्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी.

इसे भी पढ़ें- बाप बना ‘लाल’ का कालः 7 साल के बेटे को सुलाने के बहाने पिता ने सुला दी मौत की नींद, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे दंग

वहीं शुक्रवार को एक बार फिर अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान खालिद ने गुस्से में गला दबाकर आसमा की हत्या कर दी. उसके बाद वह कोतवाली थाने जा पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी पत्नी की अवैध संबंध की वजह से हत्या करके आया है. पत्नी की लाश घर में पड़ी है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.