बहराइच. जिले के 50 से अधिक गांव में भेड़िए का आतंक देखने को मिल रहा है. दहशत इतनी की लोग रात में पहरा दे रहे हैं. लोगों की नींदें उड़ी हुई है. भेड़िए ने कई लोगों पर हमला कर जान ले ली है. वहीं कई लोगों को घायल भी किया है. इन सबके बीच सीएम योगी भेड़िया प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी महसी के सिसैया चूड़ामणि गांव में भेड़िए के हमले में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें- UP का ‘घूसखोर सिस्टम’: पोल और केबल बिछाने के नाम पर 7 अधिकारियों ने किया भ्रष्टाचार, जानिए सेंटिग से लेकर सस्पेंड तक की कहानी…
बता दें कि सीएम योगी हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:30 बजे सिसैया चूरामणि स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे. यहां पर भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से भेंट करने के बाद वन विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. जहां प्रभारी मंत्री के अलावा वन राज्य मंत्री केपी मलिक और वन मंत्री अरुण सक्सेना भी मौजूद रहेंगे.
कहां किसकी मौत
10 मार्च को मिश्रनपुरवा निवासी सायरा (03) की मौत
23 मार्च को नयापुरवा निवासी छोटू (02) की मौत
17 जुलाई को मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (डेढ़ वर्ष) की मौत
27 जुलाई को नकवा निवासी प्रतिभा (2) की मौत
3 अगस्त को कोलैला निवासी किशन (07) की मौत
18 अगस्त को सिंगिया नसीरपुर निवासी संध्या (04) की मौत
22 अगस्त को भटौली गांव निवासी खुशबू (04) की मौत
25 अगस्त को कुम्हारनपुरवा निवासी रीता देवी (52) की मौत
26 अगस्त को दिवानपुरवा निवासी अयांश (05)
1 सितंबर को नववन गरेठी निवासी अंजली (02) की मौत