उवेश रहमान, बहराइच. जनपद के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के जंगल से सटे आबादी क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक काफी बढ़ गया है. जहां जंगली हाथी आधे घंटे तक सड़क पर खड़ा रहा. इस दौरान हाथी ने लोगों को दौड़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसा मत करो न प्लीज…,’ प्रेमिका के सामने प्रेमी ने रखी ये शर्त, नहीं मानी तो उसके सामने लगाया मौत को गले, जानिए अधूरी प्रेमकहानी की पूरी कहानी
बता दें कि रविवार की शाम चार बजे के करीब कतर्नियाघाट एंट्री गेट व कस्टम कार्यलय के सामने करीब आधे घंटे तक एक टस्कर हाथी सड़क पर डटा रहा. इस दौरान वन विभाग के चौकीदार सत्यप्रकाश और कवरेज के लिए कतर्नियाघाट जा रहे पत्रकार जुनैद खान के बाइक के पीछे हाथी चिंघाड़ते हुए दौड़ पड़ा. जिसके बाद दोनों जान बचाकर भागे.
इसे भी पढ़ें- अरे बचाओ-बचाओ…पांटून पुल हटाते वक्त गंगा नदी में गिरी JCB, मची चीख-पुकार, जानिए फिर 4 लोगों का क्या हुआ?
हालांकि, वन कर्मियों और पर्यटकों के हाका लगाने पर हाथी शांत हुआ. हाथी के दौड़ाने की घटना में दोनों बाइक सवार बाल-बाल बच गए. हाथी के सड़क पर डटे रहने के बीच करीब आधे घंटे तक पर्यटन व आवागमन बाधित रहा. वन दरोगा मयंक पांडे ने वन कर्मियों को तैनात कर राहगीरों को सतर्कता से आवागमन करने को कहा. हाथियों के मूवमेंट बढ़ने से जंगल से सटे गांवों में गजमित्रों की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें