अनुम मिश्रा, बहराइच. प्रशासन ने 100 से अधिक लोगों को अवैध अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है. जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया वे 40 साल से इसी स्थान पर रह रहे हैं. अब उन्हें घर खाली करने का आदेश सरकार के नुमाइंदों ने दिया है. परेशान लोगों ने स्थानीय विधायक और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. अब सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर 40 साल से सिस्टम सो रहा था क्या?

इसे भी पढ़ें- ‘UP में लोन नहीं, मौत बांट रहे’! फाइनेंस कंपनी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, कब चलेगा कानून का हंटर?

बता दें कि पूरा मामला कैसरगंज क्षेत्र के सराय जगना गांव का है. जहां 40 साल से रह रहे 100 से अधिक लोगों को अवैध अतिक्रमण का नोटिस जारी कर जगह खाली करने का आदेश जारी किया गया है. नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद ग्रामीण अपनी समस्या लेकर कैसरगंज के विधायक आनंद यादव और सपा के पूर्व विधायक शब्बीर अहमद के पास पहुंचे. इसके बाद विधायक और पूर्व विधायक के नेतृत्व में सभी लोग बहराइच जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. लोगों ने एडीएम से मुलाकात की और अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा.

इसे भी पढ़ें- ‘LOVE’ की आड़ में डर्टी गेमः आशिक ने माशूका से कई बार बनाया संबंध, VIDEO बनाकर किया ब्लैकमेल, मन भरा तो दोस्तों को भी परोसा, फिर…

निवासियों का कहना है कि यदि उन्हें उनके घरों से बेदखल कर दिया जाता है तो वे और उनके परिवार के सदस्य बेघर हो जाएंगे, जिससे उनका जीवन संकट में पड़ जाएगा. इस दौरान एडीएम की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और सभी के मामलों पर उचित विचार किया जाएगा. विधायक आनंद यादव (कैसरगंज) ने भी निवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें राहत प्रदान की जाए और इस मामले का न्यायपूर्ण समाधान किया जाए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक