बहराइच. थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे जनजातीय बाहुल्य गांव बरदिया निवासी युवक फांसी लगाकर जान दे दी. युवक का शव फंदे से लटकता मिला. जिसकी सूचना के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया. युवक बहराइच में डीएलएड की तैयारी कर रहा था.

इसे भी पढ़ें- नेता जी! CCTV ने आपको पकड़ लिया है… विधायक ने पान खाकर विधानसभा में थूका, फिर भड़कते हुए स्पीकर सतीश महाना ने जो कहा… देखें VIDEO

बता दें कि थाना सुजौली क्षेत्र के बरदिया गांव निवासी पवन चौधरी 25 पुत्र रामपाल गांव से 110 किलोमीटर दूर बहराइच के किसान आश्रम में रहकर डीएलएड की तैयारी करता था. जिले के पयागपुर में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में उसका दाखिला था. सोमवार की रात को उसने फंदे से लटकर जान दे दी.

इसे भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए… UP के ‘सिस्टम’ को! पति को कंधे पर लादकर इलाज कराने पहुंची महिला, क्या यही आपका विकास है मंत्री ब्रजेश पाठक जी?

वहीं मामले की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के लोग रोते बिलखते हुए बहराइच पहुंचे. मृतक के चाचा श्यामपाल चौधरी ने बताया कि मौत का कारण का पता नहीं लग सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. चाचा ने बताया कि मृतक परिवार में इकलौता था और पिता कानूनगो के पद पर हैं.