अनूप मिश्रा, बहराइच. यूपी के बहराइच में कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. पुरानी रंजिश में खूनीखेल को अंजाम दिया गया है. हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी कातिल फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई. यह घटना कोतवाली नानपारा थाना क्षेत्र की है.

दरअसल, मंगलवार को बहादुरपुरवा में रहने वाले शमसुद्दीन को कुछ लोगों ने फोन कर केशवापुर गांव बुलाया. जिसके बाद वह बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचा. फिर क्या था, उन्होंने ईंट से ताबड़तोड़ वार शमसुद्दीन को मौत की नींद सुलाई दी और भाग निकले.

इसे भी पढ़ें- साथ जीने-मरने की खाई थी कसम : फिर इतनी सी बात पर पत्नी की कर दी हत्या

इधर, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस का कहना है कि परिवार ने पुरानी रंजिश में हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगाया है. जबकि मृतक की पत्नी सरवारी बेगम का कहना है कि मस्तराम, शंकर समेत चार से पांच लोगों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें- बस यही देखना रह गया था… दूध वाले से इश्क लड़ा बैठी 3 बच्चों की मां, फिर महिला ने जो कांड किया जानकर पकड़ लेंगे माथा