लखनऊ. संविधान दिवस यानी 26 नवंबर को संविधान बचाओ महाआंदोलन समिति की बहुजन महापंचायत रैली होगी. राजधानी लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में शुक्रवार को बड़ी रैली का आयोजन होगा. सावित्री बाई फुले रैली का आयोजन कर रहीं हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट होंगे. अखिलेश यादव सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

कांशीराम स्मृति उपवन में आयोजित इस महापंचायत में प्रदेश भर से दलित व अल्पसंख्यक समाज के लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है. यहां भाजपा सरकार को हटाने व संविधान बचाने का संकल्प लिया जाएगा. इस समारोह का आयोजन भाजपा की पूर्व सांसद व संविधान बचाओ आंदोलन चलाने वाली सावित्री बाई फूले कर रही हैं.

सावित्री बाई कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की भी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि संविधान बचाने के लिए दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों को एकजुट होना होगा. भाजपा सरकार इनके अधिकार छीन रही है. सरकार बहुजनों व मूल निवासियों के हितों वाले कानून समाप्त कर रही है. भाजपा व आरएसएस सामंतवाद को ही रामराज के रूप में स्थापित करना चाहते हैं.