बलिया. जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को ठोकर मार दी. हादसे में पिकअप सवार 4 कावड़ियों की मौत हो गई. वहीं 21 कांवड़िए घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडवः तेज रफ्तार एंबुलेंस ने कांवड़ियों को रौंदा, 2 की उखड़ी सांसें, 3 की हालत गंभीर
बता दें कि घटना नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव की है. घटना उस वक्त घटी, जब 25 कांवड़िए पिकअप में सवार होकर बाबा धाम जलाभिषेक करने जा रहे थे. इसी दौरान बेगूसराय में ट्रेलर ने पिकअप को ठोकर मार दी. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं बाकी लोगों को मामूली चोटें आई. घटना के बाद सभी लोग अपने गांव के लौटे. इस दौरान रास्ते में और 2 लोगों की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हारे बाप को निपटा दिया’, ताऊ की हत्या कर भतीजे ने दी बेटों को जानकारी, जानिए आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच…
वहीं गांव पहुंचने के बाद 21 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 4 लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. मरने वालों की पहचान लाची देवी (45), हरेंद्र राजभर (60), मुघुन राजभर (48) और घुरूहू राम (45) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक