बलिया. भाजपा नेता के खिलाफ कुछ लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है. भाजपा नेता ने सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय को लेकर विवादित पोस्ट किया था. जिसके बाद विशेष समुदाय के लोगों ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आऱोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- जान लेकर ही मानेगा जीवन ज्योति! HIV पॉजिटिव घायल जवान का इलाज करने से किया इंकार, अस्पताल के बाहर तड़पते छोड़ा, कहां खाक छान रहा बाबा का सिस्टम?

बता दें कि भाजपा नेता अनिल सोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा था कि ‘गर्मी आ गई है, आधार कार्ड चेक करने के बाद ही गन्ने का जूस पिएं, वरना…’, जिसके बाद नईम जफर और 6 लोगों ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि भाजपा नेता ने इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- नदी निगल गई 2 जिंदगीः सरयू में नहाने गए 2 छात्र डूबे, दोनों की मौत, इलाके में फैली सनसनी

इतना ही नहीं भाजपा नेता के पोस्ट को लेकर रसड़ा के गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन भी किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की. पुलिस का कहना है कि ओबीसी विंग के रसड़ा नगर प्रमुख अनिल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.