लखनऊ। देश और प्रदेश में कोरोना का तांडव जारी है. लगातार भयावह स्थिति होती जा रही है, लेकिन कई जगहों पर लोगों की लापरवाही दिखाई दे रही है. योगी सरकार ने कोरोना को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों में एक साथ पांच से अधिक लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके बाद भी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में सरेआम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. धार्मिक जगहों पर भीड़ नहीं बढ़ाने का आदेश के बाद भी बख्शी तालाब चंद्रिका देवी मंदिर में हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.
लखनऊ में बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों में एकसाथ पांच लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है. साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद भी बख्शी तालाब चंद्रिका देवी मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं चंद्रिका देवी मंदिर प्रशासन की तरफ से भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ें – सरकार का आदेश: सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी मंडियों में फुटकर दुकानें
बख्शी तालाब पुलिस की लापरवाही के कारण लखनऊ में और कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है. बक्शी तालाब पुलिस सरकार के आदेशों की पूरी तरह धज्जियां उड़ा रही है. अभी तक नियम का पालन नहीं करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके चलते मंदिर में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. नवरात्र पर और भीड़ बढ़ने से कोरोना संक्रमण के खतरे बढ़ने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें – Corona Update: Surge Continues for the Sixth Day; Nation Escalates to the Second Position Globally