बांदा. यूपी में कहने को तो कानून व्यवस्था चौचक है. लेकिन ये सिर्फ सुनने में ही ठीक लगता है. हकीकत तो कुछ और ही नजर आती है. अगर कानून व्यवस्था इतनी ही चौचक होती तो युवक की किडनैपिंग दिनदहाड़े दबंग नहीं करते. लेकिन सरकार और सिस्टम तो अपने ही धुन में राग अलापती है कि यूपी से बढिया कानून व्यवस्था और कहीं नहीं देखने मिलेगी. सरकार का कहना भी ठीक ही है. ऐसा कानून व्यवस्था कहां ही देखने को मिलेगा, जहां दबंग बिना खौफ के बड़ी वारदात को अंजाम दे दें.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं CM योगी का करीबी हूं, जान से मार दूंगा’, लेखपाल बना गुंडा, झांसा देकर कौड़ियों के दाम में खरीदी करोड़ों की जमीन, दे रहा धमकी, यही होगा सुशासन सरकार में ?

बता दें कि पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के इंटर कॉलेज के पास का है. जहां कुछ दबंग कार से पहुंचे और फिर बबलू पर थप्पड़ों और बेल्ट से पिटाई करना शुरू कर दी. पीटने के बाद बबलू को कार भी डालकर अपने साथ उठा ले गए. अब किडनैपिंग का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- ‘नकली गांधी और फसली हिंदू हैं राहुल गांधी,’ मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का तीखा हमला, प्रियंका गांधी को लेकर भी दिया चौंकाने वाला बयान

दरअसल, बबलू ने लवकेश राजपूत से डेढ़ लाख रुपए उधार ले रखे थे. पैसे वापस न मिलने पर लवकेश ने साथियो संग बबलू को कार में घसीटकर पीटा. उसके बाद कार से किडनैप कर उसे अपने साथ ले गए. वहीं अब बबलू की तलाश में पुलिस टीम लवकेश के गांव मध्यप्रदेश के छतरपुर के लिए रवाना की गई है. अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि सरकार और सिस्टम के बेहतर कानून व्यवस्था के दावों का क्या हुआ? क्या इसी कानून व्यवस्था को लेकर सरकार फूले नहीं समाती थी? इस घटना ने न सिर्फ दावों की पोल खोली है, बल्कि लोगों की सुरक्षा पर भी बड़े सवाल खड़े किए हैं.