बांदा. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पड़ोसी अपनी पड़ोसन के घर घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. लेकिन उसकी ये हरकत उस पर भारी पड़ गई. महिला ने मौका पाते ही उसका प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काट दिया. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- भैंस की फोटो या हुलिया बताइए… UP पुलिस ने कर दी बेशर्मी की हदें पार! बुजुर्ग दंपत्ति ने चोरी की शिकायत की तो की अजीबो-गरीब डिमांड

बता दें कि पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक 40 साल का युवक पड़ोस में रहने वाली युवती के घर में घुस गया औऱ उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. इस दौरान महिला ने उसे लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माना. जिसके बाद महिला ने घर में रखे धारदार हथियार से उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला.

इसे भी पढ़ें- BJP के खिलाफ BJP नेता: UP सरकार के खिलाफ पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की है याचिका, हाईकोर्ट में नहीं हो सकी सुनवाई, जानिए पूरा मामला…

उसके बाद युवक घर से भाग गया. जब मामले की जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जिसका इलाज जारी है. अब पूरा मामला गांव में आग की तरह फैल गया है. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.