बांदा. हत्या की एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी मौसरी बहन की कुल्हाड़ी से गला काटकर मौत की नींद सुला दी. युवती का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया था. जिससे नाराज होकर युवक ने खूनीकांड को अंजाम दिया. पुलिस ने आऱोपी को कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- India-Pakistan War: अब PoK लेकर ही मानेगा भारत! पाकिस्तान के पास अब बचा है केवल ये रास्ता, नहीं तो…
बता दें कि पूरी घटना बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टिकामऊ गांव की है. जहां एक युवक का मसौरी बहन के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. युवक अक्सर मिलने के लिए उसके घर आय़ा करता था. उसने कई दफा उस पर शादी का दबाव बनाया. लेकिन लड़की ने बदनामी के डर से हर बार उससे शादी करने से इंकार किया. घटना के दिन भी आरोपी लड़की से मिलने के लिए आय़ा था.
इसे भी पढ़ें- मडर्स-डे पर मौत का तांडवः मां को लेने मामा के साथ निकले 2 बेटे, फिर कुछ घंटे बाद आई तीनों की मौत की खबर
उस दिन भी आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कही. हरदम की तरह लड़की ने फिर से शादी करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद युवक गुस्से में आ गया और पास में रखी कुल्हाड़ी को उठाकर अपनी प्रेमिका के गले में 3 बार हमला किया. जिससे युवती की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें