बाराबंकी. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां सवारियों से भरी डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर बीच हाइवे में पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. घटना में बस में सवार 30 यात्री घायल हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- जीवनसाथी बनी जिंदगी की काल! पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद, अगले दिन युवक की मिली लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी

बता दें कि घटना लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर धरौली गांव के पास बीती रात घटी है. जहां एक डबल डेकर बस यात्रियों को गोरखपुर से दिल्ली लेकर जा रही थी. इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे. इस दौरान सभी यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. मामले का जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- थोड़ा अलर्ट रहना..! UP के 23 जिलों में भारी बारिश चेतावनी, जानिए कहां-कहां जारी किया गया है Red Alert…

उसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट भिजवाया. घायलों में से 2 गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर यात्रियों ने बस चालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यात्रियों का कहना है कि चालक ने ढाबे में शराब पी थी. उसके बाद हाइवे पर लहराते हुए बस चला रहा था. जिसकी वजह से हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.