बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में दबंगई का मामला तो आए दिन सामने आता ही रहता है, ऐसा में एक मामला बाराबंकी जिला में पिटाई करने का आया है. जहां ट्रक ड्राइवर की बस इतनी ही गलती थी की वह सीधे अपने रासते जा रहा था और नशे में धुत युवक ने ट्रक के खलासी की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दबंगई और तांडव

दरअसल, जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के पटेल तिराहा स्थित क्राउन पैलेस मैरिज लॉन में शादी समारोह चल रहा था जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लगा हुआ था. इस बीच, एक कार चालक अपनी गाड़ी को उलटी दिशा में निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी उनकी कार ट्रक से छू गई और उसका गुस्सा भड़क गया.

पुलिस का एक्शन

नशे में धुत कार चालक ने अपना पूरा गुस्सा ट्रक के खलासी पर निकाल दिया, उसने सबसे पहले ट्रक के बोनट पर चढ़कर खलासी की बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं घटना पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.