लखनऊ. बाराबंकी सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने और उनका हालचाल लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का प्रतिनिधि मंडल मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर पहुंचा. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर मंत्री आशुतोष टंडन, स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह और जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ट्रामा सेंटर मेडिकल कॉलेज पहुंचें.

बता दें कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या हाईवे स्थित कल्याणी नदी पुल पर खड़ी खराब बस में ट्रक ने टक्‍कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसा में 18 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. योगी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. बाराबंकी हादसे में परिजन के लिए पीएम रिलीफ फंड से मुआवजे का एलान किया गया है. मृतको को दो लाख और घायलों को 50 हजार की मदद दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें – बड़ा हादसा : डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 19 की मौत, 24 घायल…

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बाराबंकी हादसे पर शोक व्यक्त किया है. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. बाराबंकी हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. स्वस्थ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के दिए निर्देश दिए गए. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बाराबंकी हादसे पर शोक व्यक्त किया. हादसे में बचाव व इलाज कार्य बेहतर किए जाने की बात कही है.

Read more – 43,654 Fresh Infections Reported; 640 Fatalities Observed