बरेली. बिहार में कांग्रेस की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंच से अपशब्द कहा गया. जिसको लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. इन सबके बीच नवाबगंज से भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य ने सोशल मीडिया पर नेता विपक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित पोस्ट कर दिया है, जो अब सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में इस पोस्ट को लेकर जुबानी जंग तेज होने के कयास लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार अंधी है या फिर बहरी..! कागजों में बंट रही खाद, किसानों के हिस्से में केवल जिल्लत और आंसू, अखिलेश यादव बोले- भाजपा किसी की सगी नहीं
बता दें कि विधायक डॉ. एमपी आर्य ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें राहुल गांधी के सिर पर सफेट जालीदार टोपी है. फोटो में लिखा हुआ है कि कैसे सौंप दें तेरे हाथों में वतन ये हिंदुस्तान का… हमने देखा है तेरी रैलियों में झंडा पाकिस्तान का. इस पोस्ट के बाद बवाल खड़ा हो गया है. जिसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर क्लास लगाई.

इसे भी पढ़ें- इस्लाम नहीं रहेगा, ये सोचने वाला हिंदू… मोहन भागवत के बयान पर शिया वक्फ बोर्ड चेयरमैन का बड़ा बयान, जानिए अली जैदी ने ऐसा क्या कहा?
सोशल मीडिया यूजर्स ने विधायक से उनके कामकाज का हिसाब मांगा. किसी ने विधायक को गलत ठहराते हुए तुरंत जेल भेजने की बात लिखी. इस दौरान एक ने कहा कि आपको हिंदू और मुस्लिम दोनों ने वोट देकर जितवाया है, आपको ऐसी पोस्ट नहीं करना चाहिए. अब सोशल मीडिया पर विधायक के पोस्ट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें