बरेली. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने लोगों के साथ फैक्ट्री का घेराव कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लाश को छूने नहीं दिया. हालांकि, कुछ घंटे बीत जाने के बाद परिजनों और फैक्ट्री प्रबंधन के बीच समझौता हो गया. जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया.

इसे भी पढ़ें- मौत के बाद जागे ब्रजेश पाठक! झोले में नवजात का शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा था पिता, अब डिप्टी सीएम ने अस्पताल को कराया सील

बता दें कि पूरा मामला जगदंबा विनियर प्लाई फैक्ट्री का है. जहां फतेहगंज पूर्वी के मेवा पट्टी निवासी प्रदुमन सिंह कई साल से काम करते थे. रोज की तरह प्रदुमन सिंह अपने ममेरे भाई के साथ काम कर रहा था. प्रदुमन सिंह लकड़ी के फट्टे लेकर जा रहा था. इसी दौरान लकड़ी से भरा ट्रक पीछे हो रहा था, जिसकी चपेट में आने से प्रदुमन सिंह (22) की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. गुस्साए परिजनों ने कई घंटे तक लाश को छूने नहीं दिया. जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन और परिजनों के बीच समझौता हुआ.

इसे भी पढ़ें- ‘दहशतगर्द’ का अंतः 1 लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया ढेर, कुख्यात ने सिर काटकर की थी हत्या, जानिए कैसे हुआ खात्मा…

वहीं मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक के भाई ने फैक्ट्री के बाहर की घटना बताते हुए ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.