बरेली. जिले में साधु की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारों ने काली माता मंदिर में पूरी वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. कातिलों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 2 टीमों का गठन किया है.

इसे भी पढ़ें- ये तो मस्त प्लान है… रामनगरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आएगा डबल मजा, नदी में बनाया जा रहा अनोखा फ्लोटिंग रेस्तरां

बता दें कि पूरी घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पचौरी की है. जहां बाबा शिवचंद्र गिरी काली माता के मंदिर में रहते थे. बाबा कुछ दिन पहले ही मंदिर में रहने के लिए आए थे. जानकारी के अनुसार बाबा मंदिर में गलत लोगों के आने का विरोध करते थे. घटना की रात बाबा शिवचंद्र ने कुछ लोगों के शराब पीने का विरोध किया था. जिसके बाद हमलावरों ने डंडा–ईंट से कुचलकर बाबा शिवचंद्र की जान ले ली.

इसे भी पढ़ें- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल

वहीं घटना के बाद बाबा शिवचंद्र के चेले अमित गिरी ने साधु नरेश गिरी पर हत्या का आरोप लगाया है. अमित गिरी का कहना है कि साधु की हत्या के बाद से साधु नरेश गिरी साथियों के साथ गायब हैं. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, साधु बाबा के हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे. हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.