
बरेली. सपना चौधरी का गाना तेरी आंख्या का यो काजल… जिस पर एसएसपी अनुराग आर्य जमकर डांस करते नजर आए. होली के रंग में रंगे एसपी सिटी मानुष पारीक भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने भी माहौल जमाते हुए जमकर डांस किया. इस दौरान एसएसपी समेत पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. अब एसएसपी और पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘पुलिसवालों ने पिलाई पेशाब, छीनी चैन’, UP पुलिस पर क्रूरता के गंभीर आरोप, जानिए आखिर वकील के साथ खाकी ने क्या किया?
बता दें कि 13 और 14 मार्च को जिले की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने ड्यूटी की. जिसके बाद शनिवार को पुलिस लाइन में होली मनाई गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे रंग-गुलाल की बरसात कर दी. होली का जश्न ऐसा कि होली के गानों के साथ हरियाणवी गानों पर पुलिसकर्मी जमकर डांस करते नजर आए. इस बीच एसएसपी अनुराग आर्य ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ गाने पर हैट लगाकर नाचते दिखे.
इसे भी पढ़ें- फ्लैट में ये चल क्या रहा था! पुलिस को मिली 10 विदेशी ‘हसीना’, पूछताछ हुई तो पता चली चौंका देने वाली बात
इतना ही नहीं एसएसपी ने डीएम और आईजी के आवास पर पहुंचकर बेहद खास अंदाज में होली खेलने के लिए आमंत्रित किया. एसएसपी ने मेरा महबूब आया है गाना गाकर अफसरों को होली खेलने के लिए बुलाया. इस दौरान सभी ने मिलकर जमकर होली खेली और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें