बरेली. पुलिस लाइन में सिपाहियों की फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने का खेल चल रहा था. जिसकी जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल 5 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही पांचों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए हैं. दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- ‘गरीबों का हक मत मारिए विधायक जी’! ढाई महीने तक बीजेपी MLA ने मजदूरों से कराया काम, पैसा देने से इंकार कर झूठा केस कराने की दी धमकी, क्या होगी कार्रवाई?

बता दें कि गणना कार्यालय में तैनात सिपाही रचित कुमार, सतेंद्र सिंह, अर्पित पंवार और पवन बंसल ने अभिलेखों में फर्जी सूचनाएं दर्ज कर उसकी अनुपस्थिति को सही ठहराया. वहीं इज्जतनगर थाने में तैनात सिपाही रजत बालियान ने दो अक्टूबर 2024 से 27 नवंबर 2024 तक 56 दिनों की छुट्टी ली थी. उसके बाद उसने गणना कार्यालय में 10 हजार रुपए की रिश्वत देकर अपनी अटेंडेंस लगवा ली. जिसकी जानकारी लगते ही एसएसपी ने सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.

इसे भी पढ़ें- ‘UP 100% सुरक्षित नहीं, काफी…’,राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा बयान, जानिए सरकार को लेकर कही ये बात

पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता का सनसनीखेज मामला देखकर अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि विभाग में अनुशासन भंग करने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भी सहारा लिया जाएगा.